[ad_1]
![Mirzapur: बच्चों के विवाद में महिला को सरेराह लाठी-डंडों से पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई woman was beaten with sticks in children dispute in mirzapur police took action](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/27/750x506/mirzapur_1693147956.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बच्चों के विवाद में महिला को सरेराह लाठी-डंडों से पीटा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पास रविवार को ठेले से चना गिर जाने पर बालक की पिटाई कर दी गई। सिगरेट से हाथ जलाने का प्रयास किया गया। विरोध जताने पर बालक की मां की भी बेरहमी से पिटाई की गई। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने चार के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
सरावां गांव निवासी अजय बिंद का 10 वर्षीय पुत्र टोनी रविवार को शराब के ठेके के पास साइकिल से पहुंचा। वहां ठेले पर चना, मटर, नमकीन, अंडा बेचा जा रहा था। टोनी से धक्का लगने से चना गिर गया। आरोप है कि इसके बाद दुकानदार फिरोज उर्फ बगईचा ने बालक की पिटाई कर दी। उसका हाथ सिगरेट से जलाने का प्रयास किया।
बालक रोते बिलखते घर पहुंचा और मां को जानकारी दी। मां संगीता घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बच्चे को मारने का कारण पूछा और विरोध जताया। इस दौरान दौरान फिरोज के परिजन जुट गए। आरोप है कि मोनू, फिरोज, चांदनी व राबिया ने संगीता की लात-घूसों और लाठी-डंडे से से पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल होने लगा। सूचना पर पुलिस फिरोज, सोनी, राबिया, चांदनी को पकड़कर थाने ले गई।
[ad_2]
Source link