[ad_1]
![Moradabad: वरदान नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद महिला की मौत, परिवार ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप Woman dies Moradabad Vardan Nursing Home, family accuses doctors negligence](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/01/750x506/moradabad-hospital-death_1690830349.jpeg?w=414&dpr=1.0)
अस्पताल में महिला की मौत के बाद बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के कटघर के लाजपत नगर स्थित वरदान नर्सिंग होम में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने डॉक्टर और स्टॉफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया।
मझोला के मिलन विहार निवासी आलोक दीक्षित रेलवे कर्मचारी हैं। आलोक ने बताया कि उन्होंने 30 जुलाई को अपनी पत्नी नंदिता दीक्षित उर्फ शिल्पी को प्रसव पीड़ा होने पर लाजपत नगर स्थित वरदान नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां ऑपरेशन के दौरान नंदिता ने एक बच्चे को जन्म दिया।
आलोक का कहना है कि सोमवार को फिर से पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी गई। सोमवार शाम डॉक्टर फिर से नंदिता को ओटी में ले गए और ऑपरेशन करने लगे, जहां सोमवार शाम पांच बजे महिला की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टरों ने कहा कि उनके मरीज की हालत खराब है।
वह दूसरे अस्पताल ले जाएं। आलोक ने बताया कि उन्होंने ओटी में जाकर देखा तो नंदिता की मौत हो चुकी थी। इसकी जानकारी मिलने पर परिजन और रिश्तेदार आ गए। उन्होंने डॉक्टरों इलाज में लापरवाही और गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दी।
इसकी जानकारी मिलने पर कटघर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद दोनों पक्षों की बात सुनी। पुलिस ने परिवार के लोगों को आश्वासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
कटघर सीओ डॉ. गणेश गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाया है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बच्चे की हालत बिगड़ी, दूसरे अस्पताल में भर्ती
आलोक ने बताया कि उनके बच्चे की हालत भी खराब है। उसे दिल्ली रोड स्थित एपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link