[ad_1]
![Moradabad: ऑन डिमांड अवैध पिस्टल और तमंचे बनाने वाला गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, तस्करों तक ऐसे पहुंची पुलिस Two members of gang making illegal pistols and pistols on demand arrested](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/24/750x506/palsa-na-tha-tasakara-ka-kaya-garafatara_1692884018.png?w=414&dpr=1.0)
पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिलारी पुलिस ने ऑन डिमांड अवैध पिस्टल और तमंचे बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक खंडहर में फैक्टरी बना रखी थी। ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस कर्मियों ने आरोपियों की निशानदेही पर पिस्टल, तमंचे और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। आरोपियों का तीसरा साथी भाग निकला।
पुलिस की योजना में फंसे अवैध हथियार बनाने वाले तस्कर
एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि बिलारी क्षेत्र के चौड़ा खड़ंजा रुस्तमपुर निवासी आसिम, छोटे और खडौआ निवासी बलवीर अवैध शस्त्र बनाकर बेचते हैं। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। दो पुलिस कर्मी सादा वर्दी में ग्राहक बनकर आरोपियों से मिले।
उन्हें बताया गया कि लोकसभा चुनाव आने वाला है। लाइसेंसी हथियार जमा हो जाएंगे। इसके बाद अवैध हथियार ही काम आएंगे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें ये भी जानकारी दी कि कई और लोग भी उनके संपर्क में हैं। उन्हें भी हथियारों की जरूरत पड़ेगी। आरोपियों ने पुलिस कर्मियों को ग्राहक समझकर क्षेत्र में सहसपुर स्योडारा के जंगल में एक खंडहर में बुला लिया। पुलिस कर्मी आरोपियों के बताए स्थान पर पहुंच गए।
पुलिस ने छापा किया गिरफ्तार
इसके बाद बिलारी एएसपी कुंवर आकाश सिंह, सीओ बिलारी अनूप यादव और थाना बिलारी रविंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ खंडहर की घेराबंदी कर मौके पर आसिम, छोटे को पकड़ लिया जबकि बलवीर मौके से भाग गया। पुलिस ने मौके से दस तमंचे, एक बंदूक, एक पिस्टल, एक 32 बोर का तमंचा, कारतूस, एक बड़ा शिकंजा, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए।
पांच से दस हजार में तैयार करते थे तमंचा और पिस्टल
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह 4 से 6 हजार रुपये में तमंचा और दस हजार रुपये में पिस्टल बेचते हैं। ऑर्डर मिलने के बाद वह उपकरण लेकर खंडहर में पहुंच जाते हैं। रात में हथियार बनाकर बेचते हैं। मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं के अलावा अन्य जनपदों में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
[ad_2]
Source link