[ad_1]
![Moradabad: कुत्तों के भौंकने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर पथराव; चार लोग गंभीर रूप से हुए घायल Four people injured in a brawl over barking dogs](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/04/03/750x506/asapatal-ma-ghasa-katata_1680503808.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मुरादाबाद के जयंतीपुर पंचमुखी मंदिर पाठक वाली गली में कुत्तों को भौंकने को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। हमले में एक पक्ष के पिता पुत्र सहित चार लोग घायल हो गए। इस मामले में मझोला पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर पंचमुखी मंदिर पाठक वाली गली निवासी बाबूराम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पड़ोस में सर्वेश शर्मा रहते हैं। सर्वेश शर्मा बाबूराम के घर के सामने खाली प्लॉट में अपने दो कुत्ते बांध रखे हैं। आरोप है कि कुत्ते घर में आने-जाने वालों को भौंकते और काटते हैं। बाबूराम के अनुसार बीते दिन उन्होंने सर्वेश से अपने कुत्तों को हटाने के लिए गया तो वह गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि थोड़ी देर बाद ही सर्वेश शर्मा, उसका बेटा शिवा, रज्जूराम, अरविंद और मोहित आए और गाली गलौज कर झगड़ा करने लगे।
मना करने पर आरोपी अपनी छत पर चढ़कर ईंट-पत्थर बरसाने लगे। हमले में बाबूराम के साथ ही उनका बेटे सनी, अजय और रविंद्र सैनी घायल हो गए। घटना के बाद उन्होंने थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी मझोला विप्लव शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर सर्वेश शर्मा, उसके बेटे समेत पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link