Our Social Networks

Moradabad: गांगन नदी में नहाते वक्त हादसा, दो सगे भाईयों की डूबकर हुई मौत; अस्पताल लेकर दौड़े परिजन

Moradabad: गांगन नदी में नहाते वक्त हादसा, दो सगे भाईयों की डूबकर हुई मौत; अस्पताल लेकर दौड़े परिजन

[ad_1]

Two brothers died by drowning in Gangan river

दो सगे भाइयों की मौत
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुरादाबाद। कटघर क्षेत्र में सोमवार शाम गांगन नदी में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नदी में नहाने गए थे। परिजन ग्रामीणों की मदद से दोनों भाइयों को जिंदगी की आस में अस्पताल ले गए। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कटघर के मछरिया गांव में पवन कुमार का परिवार रहता है। परिवार में पत्नी प्रीति, तीन बेटे देव (14), लविश (10), रितिक  और एक बेटी रागिनी है। पवन कुमार खेतीबाड़ी के साथ ही मजदूरी भी करते हैं। पवन का बड़ा देव कक्षा आठ और दूसरे नंबर का बेटा लविश चौथी कक्षा में पढ़ता था। सोमवार शाम देव और लविश अन्य बच्चों के साथ गांव से करीब एक किलोमीटर दूर गांगन नदी में नहाने चले गए थे। 

परिवार के लोग सोच रहे थे कि दोनों भाई खेत पर घूमने गए हैं। करीब चार बजे दोनों भाई गांगन नदी में नहाने के लिए उतर गए। इसी दौरान दोनों भाई खाई में चले गए। इस दौरान दोनों भाई डूबने लगे। दोनों ने बाहर निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आस पड़ोस के खेत में काम कर रहे लोग मौके पर दौड़े। वह देव और लविश को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। 

इसी बीच गांव से अन्य ग्रामीण परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बच्चों को बाहर निकाला गया। परिजन बच्चों को लेकर करूला स्थित निजी अस्पताल में पहुंच गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शवों को लेकर घर चले गए। सूचना मिलने पर पुलिस गांव गांव पहुंच गई और परिवार के लोगों ने हादसे की जानकारी ली। थाना प्रभारी राजेश सौलंकी ने बताया कि परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *