[ad_1]
![Moradabad: चाकू टूटने तक महिला के शरीर पर वार करता रहा युवक, रुपयों के विवाद में कर डाली निर्मम हत्या Moradabad: Woman murdered in Bhegpur, lost her life over money dispute](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/12/moradabad-police_1691823355.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद का भोजपुर थाना
– फोटो : संवाद
विस्तार
भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नांगल के जंगल में महिला सायदा की हत्या तीस हजार रुपये के विवाद में की गई थी। पुलिस ने महिला के पति की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नामजद किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
भगतपुर के गांव जाहिदपुर सीकमपुर निवासी जफर की पत्नी शायदा (48) बुधवार सुबह सात बजे धारकनगला स्थित क्लीनिक से दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद वह घर लौटते समय अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद उसका मोबाइल भी बंद हो गया था।
बुधवार शाम करीब पांच बजे सायदा का शव भोजपुर क्षेत्र में रानी नांगल में गन्ने के खेत में मिला था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतका की पहचान सायदा के रूप में कराई। महिला के शव के पास ही उसका बुर्का, मेकअप का सामान और मोबाइल मिला था।
सायदा के पति जाफर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जाहिदपुर सीकमपुर निवासी मुन्तयाज ने भोजपुर के सिडलऊ नजरपुर में रहने वाले उसके दामाद जाहिद को कॉल करके धमकी दी थी कि वह अपनी सास सायदा से तीस हजार रुपये वापस करा दे नहीं तो वह उसे जान से मार देगा।
जाफर ने आरोप लगाया कि मुन्तयाज ने अपने साथी के साथ मिलकर शायदा की हत्या की है। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
महिला पर किए चाकू से 11 वार
बृहस्पतिवार दोपहर आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि महिला पर चाकू से 11 वार किए गए थे। छह वार उसके सिर, एक वार गर्दन, एक महिला के सीने, दो पीठ और एक हमला दाएं कंधे पर किया गया था।
जिससे माना जा रहा है कि आरोपी ने लगातार महिला पर हमला किया था और वो बचने के लिए संघर्ष कर रही थी। जिस कारण महिला के शरीर पर अलग अलग चाकू लगा है। अधिक खून बह जाने से महिला की मौत हुई थी।
[ad_2]
Source link