[ad_1]
![Moradabad Airport: रनवे की जांच के लिए हवाई जहाज से पहले दौड़ी स्पेशल कार, खत्म हो रहा उड़ान का इंतजार Moradabad Airport: Special car ran before airplane check runway, waiting flight ends](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/28/750x506/moradabad-airport_1693166162.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर जांच करती कार
– फोटो : संवाद
विस्तार
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय यानी डीजीसीए के सुझाए गए बिंदुओं के अनुसार एएआई ने रविवार को रनवे पर घर्षण टेस्ट किया। इसके लिए अमृतसर से आई दो करोड़ रुपये की लागत वाली स्पेशल कार रनवे पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ाई गई। एडवांस तकनीक से युक्त कार ने रनवे के चक्कर लगाने के बाद फौरन रिपोर्ट दे दी।
इसमें डीजीसीए के मानक से ज्यादा घर्षण पाया गया है। अब एयरपोर्ट अथॉरिटी को रनवे पर तारकोल की परत बिछानी होगी। हालांकि इस कार्य का लाइसेंस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। रनवे का घर्षण टेस्ट हर साल होना जरूरी है। मुरादाबाद हवाई अड्डे पर इससे पहले 2021 में यह परीक्षण हुआ।
इसके कारण दस्तावेज देखने के बाद डीजीसीए की टीम ने दोबारा टेस्ट कराने के लिए कहा था। इस पर अमल करते हुए एएआई ने रविवार को कार दौड़ाई।
एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप कुमार का कहना है कि दो से चार दिन के भीतर तारकोल की परत बिछाकर रनवे का घर्षण दुरुस्त कर दिया जाएगा। दूसरी ओर लाइसेंसिंग की प्रक्रिया चल रही है। 15 सितंबर से पहले मुरादाबाद वासियों को अच्छी खबर मिलने के संकेत हैं।
[ad_2]
Source link