[ad_1]
कांठ (मुरादाबाद)।
सरकारी आवास बनवाने का झांसा देकर युवक ने महिला से पांच साल पहले 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। उसने न तो सरकारी आवास के लिए धनराशि ही महिला दिलवाई और न ही ली हुई रकम ही लौटाई है। परेशान हो महिला ने पुलिस को कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस आरोपी युवक के घर पहुंची तो वह फरार हो गया।
छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मधुवा खालसा की रहने वाली शांति पत्नी कल्लू ने पुलिस को बताया कि पांच साल पहले पास के क्षेत्र के ही गांव इस्मईलपुर के युवक ने उसे आवास बनवाने के लिए सरकार से साढ़े तीन लाख रुपये दिलाने की बात कहते हुए खर्चे के बहाने दो बार में चालीस हजार रुपये लिए थे, इसके बाद से वह उसे आश्वासन देता रहा कि सरकार से रुपये आ जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, अब महिला ने दिए हुए 40 हजार रुपये वापस मांगे तो युवक ने देने से साफ मना कर दिया। ज्यादा कहने पर उसके साथ अभद्रता भी की। छजलैट पुलिस ने पीड़िता को कार्रवाई का भरोसा दिया है।
[ad_2]
Source link