[ad_1]
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश रोल बॉल संघ की ओर से गाजियाबाद में 14वीं मिनी और 16वीं जूनियर प्रदेशीय रोल बाॅल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता एक सितंबर से तीन सितंबर तक गाजियाबाद के एचआर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित होगी। इसके लिए मुरादाबाद के विभिन्न स्कूलों से 34 खिलाड़ियों की चार टीमें बनाई गई हैं। टीमें एक सितंबर को गाजियाबाद के लिए रवाना होंगी।
ये टीमें अंडर-11 व अंडर-17 ग्रुप में बालक व बालिका वर्ग में प्रतिभाग करेंगी। अंडर 11 बालक वर्ग में नैमिष गर्ग, विराट सिंह, तनिष्क प्रजापति, युग अग्रवाल, रेयांश जैन, संपन्न खुराना, विराट गुप्ता, अब्दुस समद, यशस्वी शर्मा, मुस्तफा व मुर्तजा का चयन हुआ है। अंडर 11 बालिका वर्ग में पीहू सिंघल, आदित्री सिंह, जायना शमीम व फलक अरशद का चयन हुआ है। अंडर-17 बालक वर्ग में अर्पित गुज्जर, सारांश, तुषार, विकास, पर्व चौधरी, आर्यन खन्ना, यश अग्रवाल, हितेन पोपली, आद्विक चौधरी, कुशाग्र माथुर, राघव विश्नोई व भव्या खन्ना का चयन हुआ। अंडर-17 बालिका वर्ग में कृतिका पाल, अनुष्का पाल, वैष्णवी कश्यप, इल्सा कुरैशी, विदुशी पाल व सिद्धी खुराना का नाम शामिल है।
टीमों के बेहतर अभ्यास के लिए 25 से 31 अगस्त तक जिला रोल बॉल संघ की ओर से आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में शिविर लगाया गया था। बालक वर्ग की टीम के साथ कोच के रूप में शाहवेज अली व टीम मैनेजर शिवओम सैनी रहेंगे। बालिका वर्ग की टीम कोच रिंपी सिंह व टीम मैनेजर प्रियंका सिंघल रहेंगी। इस मौके पर जिला रोल बॉल संघ के अध्यक्ष गौरव गुप्ता, आरएसडी एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जी कुमार, डॉ. मयंक शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को किट वितरण कर शुभकामनाएं दीं।
[ad_2]
Source link