[ad_1]
{“_id”:”64c428446a3fc119de0521f4″,”slug”:”feed-the-data-of-madrassa-students-on-the-portal-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-208931-2023-07-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: मदरसे के छात्र-छात्राओं का डॉटा पोर्टल पर फीड करें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: मदरसे के छात्र-छात्राओं का डॉटा पोर्टल पर फीड करें Feed the data of madrassa students on the portal](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने मदरसों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को मदरसे के छात्र छात्राओं के डाटा को शत प्रतिशत फीड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी 48 प्रतिशत डॉटा फीड नहीं किया गया है। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मूंढापांडे में सभी मदरसा प्रबंधकों और प्रधानाचार्याे की बैठक की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022-23 में अपने मदरसे में नामांकित किए गए सभी छात्र, छात्राओं का शत-प्रतिशत डाटा यू-डायस पोर्टल पर सुचिता के साथ फीड किया जाना अनिवार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। जिले में वर्ष 2022-23 का मात्र 52 प्रतिशत डाटा ही फीड किया गया है। 48 प्रतिशत डाटा फीड नहीं किया गया। इस मामले में सभी मदरसा प्रधानाचार्याें को 31 जुलाई तक डाटा यू-डायस पोर्टल पर फीड करना होगा। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी मो. सद्दीक खण्ड शिक्षा अधिकारी भगतपुर टांडा, विष्णु शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी मूंढापांडे ने कहा कि यदि किसी डाटा फीडिंग कार्य में समस्या उत्पन्न होती है, तो ब्लाक संसाधन केंद्र द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। चेताया गया कि यदि निर्धारित तिथि तक डाटा फीड नहीं किया गया तो उन मदरसों की मान्यता रद्द कर दी जाएगी। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़ी श्रुति डीएसएमआईएस द्वारा विकास खंडों के सभी मदरसों के यू-डायस पोर्टल पर फीड होने से लंबित छात्र/छात्राओं के डाटा को उपलब्ध कराया।
आईटीआई छात्रों के लिए अप्रेन्टिस मेला 30 को
मुरादाबाद। आईटीआई के प्रधानाचार्य ने बताया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कांठ रोड मुरादाबाद के परिसर में 30 जुलाई की सुबह 10 बजे से अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया है। इसमें जिले के शासकीय और निजी प्रतिष्ठित भाग लेंगे। आईटीआई के फीडर, विद्युतकार, कारपेंटर, पेन्टर, वेल्डर डीजल, मैकेनिक, मैकेनिकल मोटर व्हीकल एवं अन्य किसी भी व्यवसाय से उत्तीर्ण अभ्यर्थी मेले में साक्षात्कार के लिए भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार से पहले आवेदक प्रोफाइल के साथ अपना पंजीकरण कराएंगे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link