[ad_1]
मुरादाबाद। शहर की अलकनंदा व प्रीत विहार कॉलोनियों में पिछले पांच दिन से बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। लोगों को 24 घंटे में तान-चार घंटे भी बिजली नहीं मिल पा रही है। कोई समाधान न होने पर आक्रोशित लोगों ने शनिवार को पीएसी के निकट छोटा मंदिर रोड पर जाम लगा दिया। लोगों ने विद्युत निगम के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही विद्युत सप्लाई सुचारू न होने पर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दफ्तर के बाहर धरना देने की चेतावनी दी।
लोगों का कहना है कि रात में बिजली कटौती के कारण कॉलोनी में रहने वाला बुजुर्गों और छोटे बच्चों को परेशानी होती है। विद्युत निगम के अधिकारी व कर्मचारी बार बार शिकायत के बाद भी क्षेत्र की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते मजबूरी में उन्हें विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। इस मौके पर क्षेत्र के पार्षद सुधांशु कौशिक, अनूप सोती, रजत सोती, रंजीत कुमार, अंकित मेहरा, योगेश मेहरा , अखिलेश सक्सेना, मन्नू भटनागर, रचित भटनागर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link