[ad_1]
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। क्षेत्र में वायरल बुखार और आई फ्लू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। नगर में सरकारी और निजी अस्पतालों में आए दिनों मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मंगलवार को भी सीएचसी की ओपीड़ी में 70 आई फ्लू के मरीज पहुंचे।
मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 900 नए मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया, जबकि 300 पुराने मरीज भी अपना इलाज कराने पहुंचे। एक दिन पहले सोमवार को भी ओपीडी में मरीजों की भारी भीड़ रही थी। गर्मी के मौैसम में जहां आई फ्लू से लोग परेशान है। वहीं नगर व आसपास के क्षेत्र में वायरल बुखार भी लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को ओपीडी में पहुंचे लोगों में 70 आई फ्लू से पीड़ित थे। वहीं 60 बुखार से पीड़ित भी अपना इलाज कराने ओपीडी पहुंचे। इनमें से दो लोगों में टाइफाइड बुखार की पुष्टि हुई है। अस्पताल में पहुंचे नए मरीजों में एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार कराने वाले भी शामिल थे। अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि सभी मरीजों की ओपीडी में जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं। साथ ही उन्होंने सभी मरीजों व उनके तीमारदारों से सावधानियां बरतने की भी अपील की है।
आईफ्लू से पीड़ित मरीजों को उपलब्ध कराई ड्रॉप
कुंदरकी (मुरादाबाद)।
नगर और ग्रामीण क्षेत्र में आई फ्लू का प्रकोप है, बड़ी संख्या में लोग इसकी चपेट में आ रहे है। मंगलवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव हरियाना, ढकिया जुम्मा, हुसैनपुर पच्तौर और नगला कमाल में स्वास्थ्य कैंप लगाए गए।
इन गांवों में तीन सौ से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अधिकांश मरीज आंखों से पीड़ितों पाए गए। इनको सीएचओ ने आई ड्रॉप और जरूरी दवाई उपलब्ध कराई। कुछ मरीज बुखार, खुजली और बदन दर्द से पीड़ित मिले है। इनको भी दवाई दी गई। वहीं कुंदरकी सीएचसी के अलावा पीएचसी मैनाठेर, डींगरपुर, रतनपुर कला, हरियाना और महलोली में आई फ्लू के मरीज बढ़ रहे है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित सक्सैना ने बताया कि आईफ्लू के प्रकोप को रोकने के लिए नगरीय और ग्रामीण इलाके में और स्वास्थ्य कैप लगाए जाएंगे।
[ad_2]
Source link