Our Social Networks

Moradabad News: कटघर में आठवीं की छात्रा को तमंचे के बल पर अगवा कर किया दुष्कर्म

Moradabad News: कटघर में आठवीं की छात्रा को तमंचे के बल पर अगवा कर किया दुष्कर्म

[ad_1]

Moradabad News:कटघर में आठवीं की छात्रा को तमंचे के बल पर अगवा कर किया दुष्कर्म – Class Viii Girl Student Was Abducted And Misdeed At Gunpoint – Moradabad News







































Class VIII girl student was abducted and misdeed at gunpoint






मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर आठवीं की छात्रा को अगवा कर लिया। आरोपी ने जंगल में लेकर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

15 वर्षीय पीड़ित छात्रा का परिवार थाना कटघर के गांव में रहता है। उसके पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। बुधवार रात छात्रा अपनी मां के पास घर में सो रही थी। बृहस्पतिवार सुबह करीब तीन बजे आरोपी संजय अपने साथी नितिन और मनोज के साथ छात्रा के मकान के दरवाजे के सामने आ गया। वह बाहर से ही उसे कॉल करने लगा। उस वक्त मां सो रही थी। इसलिए उसने खुद ही दरवाजा खोल दिया। आरोप है कि दरवाजा खोलते ही संजय ने किशोरी का हाथ पकड़ कर उसे बाहर खींच लिया। कनपटी पर तमंचा लगाकर उसे जैतिया मोड स्टेशन रोड पर स्कूल के सामने ले गया।

इसके बाद उसके साथ आरोपी नितिन व मनोज चले गए। आरोप है कि आरोपी संजय किशोरी झाड़ियों में ले गया और तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता को लेकर मुरादाबाद में रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया। यहां प्लेटफार्म नंबर 7 पर ट्रेन का इंतजार करने लगा। इसी दौरान वहां जीआरपी के सिपाहियों ने पूछताछ की। तब पता चला कि आरोपी किशोरी को लेकर कहीं जा रहा था। सूचना मिलने पर परिजन भी आ गए। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार आरोपी संजय, मनोज और नितिन के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और धमकी देने का केस दर्ज किया गया है।
















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited















[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *