[ad_1]
मुरादाबाद। मझोला थाने की पुलिस ने किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित किशोरी के पिता ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। उसने बताया था कि 14 अगस्त की शाम घर से उसकी बेटी लापता हो गई। आरोप था कि उसकी बेटी को कोई बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। इसके अलावा उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए थे।
किशोरी के बयान और मेडिकल के आधार पर मुकदमे में दुष्कर्म और पाॅक्सो एक्ट की धारा बढ़ाई गई। इस मामले में पुलिस ने भगतपुर के गांव निवाड़खास निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में आरोपी विकास मझोला के पैपटपुरा में रहता है। बृहस्पतिवार शाम आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। ब्यूरो
[ad_2]
Source link