[ad_1]
मुरादाबाद। जिले के गन्ना अधिकारी प्रतिदिन कार्यालय में मौजूद रहकर सुबह 10 से 12 बजे तक किसानों की समस्याएं सुनें। साथ ही एक माह में वित्तीय और भौतिक लक्ष्यों को प्राप्त करें। उप गन्ना आयुक्त हरपाल सिंह ने गन्ना भवन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि गन्ना अधिकारी रोज कार्यालय में बैठकर किसानों की समस्याओं का समाधान करें। सर्वे के लिए ग्राम स्तरीय प्रदर्शन 20 जुलाई से होगा। बिजनौर की नई चीनी मिल चांगीपुर अगले सत्र में पेराई करेगी। गन्ना विकास विभाग के सभी कार्यों का क्रास सत्यापन किया जाएगा। परिक्षेत्र में संचालित 22 चीनी मिलों में से 12 मिलों ने शत-प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया है।
सात चीनी मिलों ने 80 प्रतिशत से अधिक गन्ना मूल्य भुगतान किया है। 80 प्रतिशत से कम गन्ना मूल्य भुगतान करने वाली तीन चीनी मिलें हैं। लगभग 93 प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान हो चुका है। उप गन्ना आयुक्त ने परिक्षेत्र के सभी जिलों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। सभी गन्ना समितियां एवं गन्ना विकास परिषदों कोे वित्तीय वर्ष 2022-23 का संतुलन पत्र समय से ऑडिट कराकर टीडीएस दाखिल कराने के निर्देश दिए। कहा कि सभी सचिव कृषि निवेश एप के माध्यम से कृषकों को कृषि निवेश का वितरण सुनिश्चित कराएं।
[ad_2]
Source link