[ad_1]
मुरादाबाद। रेल कर्मचारियों का आपसी विवाद मझोला थाने तक पहुंच गया है। 24 जुलाई को लाइनपार स्थित वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ कार्यालय में तैनात ट्रैक मेंटेनर नवेद अख्तर को एक ट्रैकमैन ने पीट दिया। ट्रैकमैन के साथ रेलवे अस्पताल के तीन कर्मचारी भी थे, उन पर उकसाकर हमला करवाने का आरोप है। इस मामले में आरोपी ट्रैकमैन को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मझोला पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रैक मेंटेनर नवेद की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया है कि कुछ समय पहले उसकी आरोपी ट्रैक मैन से कहा सुनी हुई थी। इसके बाद पिछले सप्ताह शुक्रवार को आरोपी ने उसे फोन पर गालियां दीं और कहा कि तुझे नौकरी करना भुला दूंगा। शनिवार व रविवार की छुट्टी के बाद ट्रैक मेंटेनर जब सोमवार को कार्यालय पहुंचा तो आरोपी वहां आ गए।
ट्रैक मैन ने गाली-गलौज करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। जबकि बाकी तीन कर्मचारी वहीं खड़े थे। पीड़ित ने जीआरपी में तहरीर दी तो आरोपी ने भी अपना पक्षा रखा, कहा कि इसने प्रदेश के मुख्यमंत्री को गाली दी है। इसके कारण वह गुस्से में आ गया और मारपीट हो गई। जीआरपी ने दोनों पक्षों को मझोला थाने भेज दिया। इंस्पेक्टर मझोला ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link