Our Social Networks

Moradabad News: दूर हुई दिल्ली, 3500 यात्रियों के रेल टिकट रद्द

Moradabad News: दूर हुई दिल्ली, 3500 यात्रियों के रेल टिकट रद्द

[ad_1]

मुरादाबाद। नई दिल्ली में आयोजित जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत मुरादाबाद से गुजरने वाली तीन ट्रेनें निरस्त हैं। जबकि सात ट्रेनें पिछले स्टेशनों पर रोक दी जा रही हैं। इसके कारण मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर आदि स्टेशनों से सफर करने वाले 3500 यात्रियों ने दिल्ली के अपने रेल टिकट रद्द करा दिए हैं। गाजियाबाद, साहिबाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाने वाली ट्रेनों में भीड़ काफी कम हो गई है।

मुरादाबाद से नई दिल्ली के लिए 12 व पुरानी दिल्ली के लिए 21 ट्रेनें चलती हैं। नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को पिछले स्टेशनों पर रोका जा रहा है। राजधानी एक्सप्रेस इसका उदाहरण है। रेलवे के बुकिंग काउंटर व आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये लगातार लोग टिकट रद्द करा रहे हैं। जबकि तमाम टिकट ट्रेनें रद्द होने के कारण पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं। बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14315-16) आठ से 11 सितंबर तक रद्द है। (14305-04) दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस नौ व 10 सितंबर को रद्द रहेगी।

इनके अलावा मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14003-04) 9 व 10 सितंबर को नई दिल्ली के स्थान पर दिल्ली जंक्शन पर रोक दी जाएगी। उत्तरांचल एक्सप्रेस (19565) आठ सितंबर को दिल्ली जंक्शन के लिए डायवर्ट की जाएगी। वापसी में यह ट्रेन 10 सितंबर को दिल्ली होकर चलेगी। सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस (12204) का टर्मिनल स्टेशन भी नई दिल्ली के बजाय 9 व 10 सितंबर के लिए दिल्ली जंक्शन कर दिया गया है। यह ट्रेन बादली स्टेशन पर भी रुकेगी। (14303) दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस 9 व 10 सितंबर को दिल्ली-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद होकर चलेगी।

वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस नौ सितंबर को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर रुकेगी। गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715) आठ सितंबर को दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर रोकी गई। राजधानी एक्सप्रेस (20503) सात सितंबर को गाजियाबाद स्टेशन पर रुकेगी। राजधानी एक्सप्रेस (20505)आठ सितंबर को गाजियाबाद स्टेशन पर रोकी गई।

कौशांबी तक जा रही रोडवेज बसें

मुरादाबाद डिपो से दिल्ली के लिए रोजाना 30 से ज्यादा बसें चलती हैं। ये बसें कौशांबी बस अड्डे तक जा रही हैं। यहीं से वापसी हो रही है। मुरादाबाद से दिल्ली के लिए हर दिन 3000 यात्री सफर करते हैं। शुक्रवार को यात्रियों की संख्या 1200 के करीब रही। एआरएम नरेश गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बसों पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ा है। जों बसें दिल्ली के अंदर प्रवेश करती थीं, उन पर रोक लगा दी गई है। सभी बसें कौशांबी बस अड्डे तक ही चलाई जा रही हैं।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *