Our Social Networks

Moradabad News: दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में निजी स्कूल के सफाई कर्मी की मौत

Moradabad News: दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में निजी स्कूल के सफाई कर्मी की मौत

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, मुरादाबाद

Updated Thu, 20 Jul 2023 11:59 PM IST

अमरोहा। बुधवार की रात घर से निकले निजी स्कूल के सफाई कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे हैं। पत्नी की तहरीर पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अमरोहा देहात थानाक्षेत्र बुढेरना गांव में गुरचरन सिंह का परिवार रहता है। उनका बेटा अनिल (35) एक निजी स्कूल में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। अनिल के परिवार में पत्नी राखी के अलावा तीन बेटे हैं। परिजनों के मुताबिक बुधवार की रात करीब सात बजे अनिल गांव के ही रहने वाले धर्मपाल सैनी के साथ किसी काम से पैगंबरपुर का रहे थे। दोनों एक बाइक पर सवार थे। जबकि गांव का ही रहने वाला अन्ना दूसरी बाइक पर सवार थे। जैसे ही अनिल की बाइक मुन्ववरपुर चौकी से नन्हेड़ा मार्ग पर पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक के चालक ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर लगने के बाद अनिल और धर्मपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि आरोपी चालक बाइक लेकर मौके से भाग निकला। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घायल अनिल और धर्मपाल को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने अनिल को गंभीर हालत में रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन नाजुक हालत में अनिल को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि धर्मपाल का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ सतीश चंद पांडेय ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी राखी की तहरीर पर बाइक के अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर मृत्यु करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल कर जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *