[ad_1]
{“_id”:”64f63fdf8fdd31cd20062a14″,”slug”:”new-dm-will-listen-to-public-problems-every-day-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-234854-2023-09-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: नए डीएम रोज सुनेंगे जनता की समस्याएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: नए डीएम रोज सुनेंगे जनता की समस्याएं New DM will listen to public problems every day](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। नए डीएम मानवेंद्र सिंह ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पहले दिन ही लोगों की समस्याएं सुनीं और निस्तारण के निर्देश दिए। पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि वह मंगलवार से अपने कार्यालय में एसी नहीं चलवाएंगे। उनका कहना है कि वे अफसरों को संदेश देना चाहते हैं कि एसी कमरे में आराम करने के बजाय फील्ड में उतरकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें।
डीएम ने कहा कि उनकी प्राथमिकता प्रतिदिन कार्यालय में बैठ कर लोगों की समस्याएं सुनने और उनके निस्तारण की होगी। वह विभिन्न कार्यालयों व क्षेत्र में जाकर भी व्यवस्थाओं को परखेंगे। सभी अधीनस्थ अधिकारी भी सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कार्यालय में बैठ कर समस्याएं सुनेंगे। दोपहर बाद अधिकारी फील्ड में जाकर कार्यों की प्रगति की जमीनी हकीकत परखेंगे।
नोएडा विकास प्राधिकरण के एसीईओ के पद से स्थानांतरित होकर आए मानवेंद्र सिंह ने मंगलवार को मुरादाबाद में कार्यभार संभाला। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी फरियादी को न रोका जाए। वह कार्यालय में लोगों की समस्याएं भी सुनते रहे और जिले से मिलने पहुंचे अधिकारियों का अभिवादन भी स्वीकार करते रहे। डीएम ने बताया कि पहले दिन करीब 20 समस्याएं सुनीं। इनमें सबसे अधिक चार शिकायतें बिजली विभाग की रहीं।
सड़क पर नजर नहीं आएंगे छुट्टा गोवंश : डीएम ने कहा कि जिले में 100 फीसदी गो संरक्षण उनकी प्राथमिकता में शुमार है। जल्द ही सड़कों पर छुट्टा गोवंश नजर नहीं आएंगे। इसके लिए ग्राम प्रधानों, समाजसेवियों व अन्य जागरूक लोगों की मदद ली जाएगी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही इस पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
जिसकी शिकायत, वह खुद नहीं करेगा जांच : डीएम ने कहा कि कई बार ऐसा देखने को मिला है कि अगर कोई फरियादी किसी कर्मचारी या अधिकारी की शिकायत जन सुनवाई पोर्टल पर करता है तो उसकी जांच उसी अधिकारी अथवा कर्मचारी के पास निस्तारण के लिए चली जाती है। इससे शिकायतकर्ता निराश होता है। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने के निर्देश जारी भी कर दिए गए हैं।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
![Jobs](https://spiderimg.amarujala.com/assets/images/2023/03/13/jos-icn_640ed426e46aa.png)
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link