[ad_1]
मुरादाबाद। जिला प्रोबेशन अधिकारी नरेश कुमार चौहान ने बताया है कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय शास्त्री भवन नई दिल्ली के माध्यम से मेधावी बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। जनपद में बहादुरी, खेल, सामाजिक कार्य, विज्ञान व तकनीकी, पर्यावरण, कला व सांस्कृतिक नवीनीकरण के विषय में उत्कृष्ट ख्याति प्राप्त करने वाले बच्चे पुरस्कार के योग्य होंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम सहित पूर्ण विवरण जिला प्रोबेशन कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल कक्ष सं0-42 में 31 अगस्त से पहले उपलब्ध का सकते हैं। ब्यूरो
जरूरतमंद छात्रों को पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं : डीएम
मुरादाबाद।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में 250 पुस्तकें जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. अरुण कुमार दुबे को दी। डीएम ने बताया कि दान स्वरूप दी गईं पुस्तकों को कक्षावार एवं विषयवार अलग-अलग कर ली जाएं। प्राप्त पुस्तकें पुस्तकालयों में सुरक्षित रखी जाएंगी। जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उनकी आवश्यकता के अनुसार पुस्तकालय से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे वे अपने अध्ययन को सुगम बना सकें। पुस्तकों की कमी के कारण किसी भी छात्र एवं छात्रा का कैरियर बाधित नहीं होना चाहिए। डीएम ने लोगों से पुस्तकों को दान करने की अपील की। इस अवसर पर एडीएम सिटी ज्योति सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रीति सिंह भी उपस्थित रहीं। ब्यूरो
[ad_2]
Source link