[ad_1]
मुरादाबाद। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को प्रांत नेतृत्व के आह्वान पर होने वाले चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। मुरादाबाद नगर से लेकर ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों ने बैठक की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर मुरादाबाद की एक बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक ने 18 सूत्रीय मांगों की जानकारी दी। उन्होंने पुरानी पेंशन, राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति, 12 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके सभी शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान, प्रतिकर ओर उपार्जित अवकाश दिए जाने तथा बिना संसाधनों के शिक्षकों से डिजिटल कार्य आदि कराए जाने संबंधी मांग पत्र पढ़कर सुनाया। इसके अतिरिक्त डीबीटी प्रक्रिया की विसंगतियों, पीएफएमएस पोर्टल पर फेल हुई धनराशि दिलाने, नगर क्षेत्र की पदोन्नति में गुणांक को शामिल नहीं करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। राकेश कौशिक ने कहा कि कई बार स्मरण कराने के बाद भी अभी तक सरकार शिक्षकों की मांगों के प्रति गम्भीर नहीं है और न ही कोई सकारात्मक निर्णय लिए गए हैं।
यह बेसिक शिक्षकों की उपेक्षा करने जैसा है। महानगर मंत्री उस्मान आरिफ ने कहा कि बेसिक स्कूलों में पर्याप्त संसाधन नहीं होने के उपरांत भी शिक्षकों से डिजिटल कार्य करवाए जा रहे हैं, जिन्हें शिक्षक अपने व्यक्तिगत व्ययों और संसाधनों से पूरा कर रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा ने कहा कि बिना शिक्षकों और बच्चों की वास्तविक स्थिति जाने ही जबरन चीजें शिक्षकों पर थोपी जा रही हैं, जिससे शिक्षक अपने मूल कार्यों से भटकता जा रहा है। पूरा शिक्षक समुदाय असमंजस के दौर से गुजर रहा हैं। जिसका परिणाम बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी पड़ रहा है।
बैठक के अंत में प्रांतीय नेतृत्व की मंशा अनुसार 10 अगस्त को विधायकों के माध्यम से सरकार को मांग पत्र प्रेषित करने तथा 04 सितंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जिला कमेटी के तत्वावधान में धरना प्रदर्शन करने का प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान सुगन्ध गुप्ता, शहनाज अख्तर, आशीष कुमार, मनीला शर्मा, अरशद अली, सऊद आसिफ, मो. शाकिर, प्रशांत कुमारी, सीमा सिंह आदि मौजूद रहीं।
शिक्षकों की समस्याओं पर की चर्चा
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक मुरादाबाद की कार्यकारिणी की बैठक शिक्षक भवन दांग स्कूल में आयोजित की गई। जिला अध्यक्ष सर्वेश कुमार शर्मा ने शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। सदर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, ब्लॉक मंत्री मो. इकमान अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन वशिष्ठ, उपाध्यक्ष फुरकान अहमद, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रियंका यादव आदि मौजूद रहीं।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कार्य समिति ब्लॉक मूंढ़ापांडे के ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय चमरौआ में संपन्न हुई बैठक में शिक्षकों की मांगों पर चर्चा की। इस दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर नीरज शर्मा, ब्लॉक मंत्री हिमांशु वशिष्ठ, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, विनोद कुमार, शिवचरनजी राठी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link