[ad_1]
मुरादाबाद। मुरादाबाद एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के आह्वान पर जिले के सभी सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। उन्होंने यह कदम आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद उठाया है। उनके इस आह्वान में माध्यमिक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया है।
महासचिव नीरज कुमार गुप्ता का कहना है कि उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ प्राइवेट स्कूल्स एवं अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (यूपीएसए) द्वारा प्रदेशभर के निजी स्कूलों के लिए यह आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के चिल्ड्रंस गर्ल्स स्कूल में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराए बिना ही विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक को गिरफ्तार कर लेने के विरोध में समस्त उत्तर प्रदेश के सीबीएसई, आईसीएसई एवं यूपी बोर्ड के स्कूल 8 अगस्त को बंद रखने का आह्वान किया गया है। विद्यालयों द्वारा यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन छात्रा के दुखद आत्महत्या प्रकरण की सही से जांच की मांग को लेकर किया गया है।
जांच के बाद यदि विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तब उनके खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन बिना जांच किए दोनों की गिरफ्तारी कर लेना उचित नहीं है। हमारी सरकार से मांग है कि स्कूलों में विभिन्न घटनाओं या स्कूलों के वाहनों द्वारा किसी दुर्घटना के बाद आनन फानन में रिपोर्ट और बिना जांच गिरफ्तारी बेहद अफसोस जनक है।
[ad_2]
Source link