[ad_1]
{“_id”:”64c424a4fa6daf92fc0a30a5″,”slug”:”judo-players-of-moradabad-shine-in-lucknow-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-208538-2023-07-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: लखनऊ में चमके मुरादाबाद के जूडो खिलाड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: लखनऊ में चमके मुरादाबाद के जूडो खिलाड़ी Judo players of Moradabad shine in Lucknow](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। 21 जुलाई से 26 जुलाई तक लखनऊ में आयोजित जूडो महाकुंभ में शहर के कई खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं। आशियाना निवासी चक्रिका सिंह ने सब जूनियर वर्ग के -57 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। चक्रिका ने इससे पहले बनारस में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। वह सीबीएसई नेशनल में भी दो बार पदक जीत चुकी हैं।
वहीं सीनियर जूडो प्रतियोगिता में देवेंद्र सिंह ने स्वर्ण, आकाश कुमार ने कांस्य, पिंटू सैनी ने कांस्य पदक जीता। जूनियर वर्ग में ध्रुव शर्मा व राहुल कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। अरनव, अनिल व वैभव चौधरी ने रजत पदक जीता। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन पर मुरादाबाद को प्रतियोगिता में उपविजेता चुना गया। जूड़ो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम को ट्रॉफी भेंट की। इस उपलब्धि पर ब्लाइंड, पैरा, नॉर्मल जूडो एसोसिएशन के सचिव सुहेल अहमद, राजकुमार प्रजापति, करणवीर सिंह, जमशेद अनवर, चंद्रभूषण गिरी, संजय यादव, कोच महेश सैनी, कंचन चौहान व संजय गिरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं। क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने खिलाड़ियों को लगातार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link