[ad_1]
![Moradabad News: वरदान अस्पताल में प्रसव के बाद अधिक खून बहने से हुई महिला मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि Woman died due excessive bleeding after delivery Vardan Hospital](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/02/750x506/vardan-hospital_1690965747.jpeg?w=414&dpr=1.0)
वरदान अस्पताल में हंगामा काटते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद के वरदान नर्सिंग होम में प्रसव के बाद अधिक खून बह जाने से महिला की मौत हुई थी। मंगलवार शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है। महिला के पति का आरोप है कि उसने थाने में डॉक्टरों के खिलाफ तहरीर दी है लेकिन पुलिस अब तक केस दर्ज नहीं किया है।
मझोला के मिलन विहार निवासी आलोक दीक्षित ने 30 जुलाई को अपनी पत्नी नंदिता दीक्षित उर्फ शिल्पी को प्रसव पीड़ा होने पर लाजपत नगर स्थित वरदान नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, यहां ऑपरेशन के दौरान नंदिता ने एक बच्चे को जन्म दिया था।
सोमवार नंदिनी की हालत बिगड़ने पर दोबारा डॉक्टर करने के लिए उसे ओटी में ले गए थे। सोमवार शाम पांच बजे महिला की मौत हो गई थी। परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही और गलत ऑपरेशन करने का आरोप लगाकर हंगामा किया था।
पुलिस ने मंगलवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अधिक खून बह जाने के कारण महिला की मौत हुई थी आलोक दीक्षित ने बताया कि वह थाने में तहरीर देने गए थे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
अगर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं करेगी तो उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी। कटघर थाने के एसएसआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link