[ad_1]
{“_id”:”64d69e737586fff9020bec8f”,”slug”:”moradabad-and-ghaziabad-dominated-the-shooting-competition-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-218695-2023-08-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद और गाजियाबाद का रहा दबदबा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद और गाजियाबाद का रहा दबदबा Moradabad and Ghaziabad dominated the shooting competition](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। 23 वीं वाहिनी पीएसी के तत्वाधान में फायरिंग रेंज मतलबपुर में चल रही 26 वीं अंतर वाहिनी पीएसी जोन एलार्म एफीसियेंसी रेस एवं शूटिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद और गाजियाबाद की टीमों का दबदबा रहा।
एलार्म एफीसियेंसी रेस प्रतिस्पर्धा में 23 वीं वाहिनी ने पहला स्थान हासिल किया। इसके अलावा रायफल शूटिंग स्पर्धा में मेजबान 23वीं वाहिनी ने सर्वाधिक 621 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान और 41 वीं वाहिनी मेरठ ने 445 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। कार्बाइन शूटिंग में गाजियाबाद ने सर्वाधिक अंक पाकर पहला स्थान हासिल किया है जबकि मुरादाबाद की टीम दूसरे स्थान पर रही। एयर रायफल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में 9वीं वाहिनी ने 106 अंक प्राप्त कर प्रथम, मेजबान 23 वीं वाहिनी ने 83 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। शुक्रवार को प्रतियोगिता का समापन किया गया। 24 वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक अतुल शर्मा ने ने विजेता टीमों को शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। इस दौरान 23 वीं पीएसी क सहायक सेनानायक मो. परवेज आलम समेत नवीन कुमार नायक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link