[ad_1]
{“_id”:”64bae8be313e81669e07c2e4″,”slug”:”sp-mahila-sabha-takes-out-candle-march-over-manipur-incident-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-203947-2023-07-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: सपा महिला सभा ने मणिपुर की घटना को लेकर कैंडल मार्च निकाला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई हैवानियत के विरोध में समाजवादी महिला सभा ने शहर में कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के आह्वान पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीरीगुल ने गुइयां बाग स्थित कैंप कार्यालय पर एक आकस्मिक बैठक बुलाई। बैठक के दौरान महिला सभा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि मणिपुर में 28 अप्रैल से लगातार जारी हिंसा जारी है। इसमें केंद्र की भाजपा सरकार की विफलता है। बैठक के बाद महिला सभा की जिलाध्यक्ष शीरीगुल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गुइयां बाग से राजकीय इंटर कॉलेज तक घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। मार्च में प्रमुख रूप से रेशमा, बुशरा, फाखरा लईक, शबनम, तलब परवीन, मोनी शर्मा, शमशा, नाजुक, आशमा, तरन्नुम, नाजिश परवीन आदि मौजूद रहीं। ब्यूरो
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link