[ad_1]
अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के अगवानपुर में सोमवार को एक सिरफिरे आशिक ने एक युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोप है कि आरोपी ने उसका रिश्ता तुड़वाने के लिए इस तरह की हरकत की है। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाला युवक करीब ढाई साल से पड़ोस की युवती को एकतरफा प्यार करता है। हाल में युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता एक दूसरे युवक से तय कर दिया। इससे नाराज युवक ने युवती की कुछ तस्वीरे अपनी फेसबुक आईडी से वायरल कर दीं। सोमवार को सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर वायरल होने पर एक युवक ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी। इसके बाद परिजन भड़क गए। आक्रोशित परिजनों पुलिस चौकी में कार्रवाई के लिए प्रार्थना दिया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link