[ad_1]
{“_id”:”64d549be9a5697bb93014c17″,”slug”:”40-schools-equipped-with-all-facilities-under-smart-city-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-217564-2023-08-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: स्मार्ट सिटी के तहत 40 स्कूल सभी सुविधाओं से हुए लैस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: स्मार्ट सिटी के तहत 40 स्कूल सभी सुविधाओं से हुए लैस 40 schools equipped with all facilities under smart city](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना तहत महानगर के निजी भवन वाले 48 स्कूलों का चयन कर उनमें से 40 को सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस कर दिया गया है। अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों से मुकाबला करने के लिए तैयार हो गए हैं।
मंडलायुक्त सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह और नगर आयुक्त संजय चौहान ने सभी 40 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को लैपटॉप वितरित किए। मंडलायुक्त ने कहा कि स्मार्ट स्कूल बनाने के बाद अब यह जिम्मेदारी शिक्षकों की है। वे अपने स्कूलों के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते हुए सही मायनों में स्मार्ट स्कूल की अवधारणा को सिद्ध करें। मंडलायुक्त ने डिजिटल क्लास रूम का शुभारंभ किया।
इस दौरान मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बुद्धप्रिय सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र पूरे मंडल के साथ ही प्रदेश का ऐसा ब्लाॅक होगा। जहां 90 प्रतिशत स्कूल स्मार्ट हो चुके हैं। नगर आयुक्त स्मार्ट सिटी के सीइओ संजय कुमार चौहान ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के बाद अब स्मार्ट स्कूलों की सुरक्षा के लिए शीघ्र ही सभी स्कूलों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को नगर निगम और प्रशासन की निगरानी प्रणाली से जोड़ा जाएगा।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link