[ad_1]
बिलारी (मुरादाबाद)।
नगर के 10 हजार उपभोक्ताओं को एक अप्रैल 2023 से 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने का विद्युत विभाग का दावा हवा हवाई साबित हुआ है। निर्धारित समय बीतने के करीब चार माह बाद भी विद्युत आपूर्ति दुरुस्त किए जाने को लेकर काम पूरा नहीं हो पाया है।
विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारियों के प्रस्ताव और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की पैरवी के चलते प्रदेश शासन ने नगर की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 19 करोड़ 80 लाख रुपये मंजूर किए थे। इस धनराशि से नगर में खंभों पर 125 किमी का नया बंच केबल खींचा जाना था। अलग-अलग मोहल्लों में जरूरत के मुताबिक 453 नए बिजली के खंभे लगाए जाने थे। कुछ नए ट्रांसफार्मर और कुछ की क्षमता वृद्धि करने समेत 54 ट्रांसफार्मर लगाए जाने थे। मार्च में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि एक अप्रैल से नगर को लगातार 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिलेगी।
बिजली विभाग के दावे को तीन महीने गुजर गए लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात की तरह ही रहा। विद्युत उपखंड कार्यालय के अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि 125 किमी के स्थान पर केवल डेढ़ किमी ही बंच केबल आया जिसे मोहल्ला साहूकुंज और ठाकुरान में लगवा दिया गया। वहीं 453 खंभों के स्थान पर सिर्फ 45 खंभे और 54 ट्रांसफार्मरों की मांग के अनुरूप सिर्फ एक ट्रांसफार्मर आया है। पावर कॉरपोरेशन की ओर से नगर में यह कार्य करने का ठेका नोएडा की एक इलेक्ट्रिकल कंपनी को दिया गया है। कंपनी के अधिकारी ढिलाई से काम कर रहे हैं और स्वीकृत सामान को भी नहीं भेजा जा रहा है।
– नोएडा की जिस कंपनी को नगर में काम करने का ठेका मिला है उसके अधिकारियों का कहना है कि कंपनी को बिजली विभाग से एग्रीमेंट संबंधी अभिलेख मिलने में देरी हुई। इसी वजह से विद्युत उपखंड पर सामग्री भेजने और काम शुरू करने में देरी हुई है।
शशांक मिश्रा, एसडीओ, विद्युत वितरण उपखंड तृतीय बिलारी
[ad_2]
Source link