[ad_1]
मुरादाबाद।
चिकित्सकों पर किडनी चोरी का आरोप कर उनसे रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। टीएमयू के सिक्योरिटी इंचार्ज की तहरीर पर पाकबड़ा पुलिस ने दो नामजद और 15 अज्ञात के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच, रंगदारी मांगने, चिकित्सकों को धमकाने की धमकी देने में केस दर्ज किया है।
पाकबड़ा स्थित टीएमयू अस्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज ने दर्ज कराए केस में बताया कि 18 जून की शाम को पांच बजे के आस पास डिलारी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मुंडा निवासी 16 वर्षीय केशव हादसे के बाद घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने केशव को देखकर कहा की मरीज की हालत ज्यादा गंभीर है। बचने की कोई उम्मीद नहीं है। अभी ऑपरेशन करना पड़ेगा। मरीज के बारे में चिकित्सकों ने परिजनों को सारी जानकारी बता दी थी। उसके बाद 20 जून को इलाज के दौरान केशव की मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों में अन्य लोगों को बुलाकर अस्पताल में हंगामा किया था। चिकित्सकों और स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी दी थी। 21 जून को समय लगभग डेढ़ बजे गार्ड पुष्पेंद्र अपने रूप पर रहा था। पुष्पेंद्र जैसे ही टीएमयू के समीप मस्जिद के पास पहुंचा। तभी पीछे से विवेक और सुमित ठाकुर ने गार्ड पुष्पेंद्र को धमकाया कि तुमने हमारे मरीज को मारकर उसकी किडनी निकाल ली। इसका फर्जी मुकदमा दर्ज कराकर टीएमयू अस्पताल और मालिक को मीडिया के जरिए बदनाम कर दूंगा। इस मुकदमे से बचने के लिए अपने मालिक से चार लाख रुपए दिलवा दें। अगर पैसे नहीं मिले तो किडनी चोरी का मुकदमा दर्ज कराऊंगा। गार्ड पुष्पेंद्र ने इस मामले की जानकारी प्रशासन को दी। उसके बाद सुमित ठाकुर ने किडनी चोरी का दुष्प्रचार करते हुए वीडियो को इंटरनेट पर डाल दिया जबकि किडनी चोरी की पुष्टि पोस्टमार्टम में नही हुई है। सुमित ठाकुर के इस कृत्य से टीएमयू अस्पताल और चिकित्सक को मानहानि हुई है। पाकबड़ा थाना प्रभारी राजीव शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर विवेक निवासी सुल्तानपुर मुंडा थाना डिलारी और सुमित ठाकुर, 15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर केस दर्ज किया जाएगा।
[ad_2]
Source link