[ad_1]
पाकबड़ा (मुरादाबाद)। पुलिस अकादमी के संविदा कर्मी की झोलाछाप के इलाज से मौत हो गई। आरोप है कि झोलाछाप उसके शव को रिश्तेदार के घर फेंक कर भाग गया। परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के फलैदा गांव निवासी 22 वर्षीय मनोज सिंह पुलिस अकादमी में संविदा कर्मी के रूप में काम करता था। वह यहां घास काटने का काम करता था। मनोज के भाई अरविंद सिंह ने बताया की मनोज को दो दिन पहले बुखार आया था। इसके बाद वह लोग उसका इलाज कराने डिडौरा गांव निवासी एक झोलाछाप के पास ले गए और भर्ती करा दिया। यहां पर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिजनों ने कहा की वह मनोज को कहीं दूसरे डॉक्टर के पास ले जा रहे हैं लेकिन झाेलाछाप ने कहा की वह ठीक कर देगा। उस पर भरोसा रखें। रात में किसी समय मनोज की हालत खराब हो गई तो वह बिना परिजनों को बताए ही किसी अन्य स्थान पर इलाज के लिए ले गया लेकिन मनोज की मौत हो गई थी। इसके बाद झोलाछाप बिना किसी को बताए ही मनोज को रिश्तेदारों के घर फेंक कर चला गया। सुबह परिजनों को मामले का पता चला तो हंगामा मच गया और झोलाछाप चिकित्सक भाग गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी विप्लव शर्मा ने बताया कि अब तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद
[ad_2]
Source link