Our Social Networks

Moradabad News: ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसा गमछा, किसान के बेटे की मौत

Moradabad News: ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसा गमछा, किसान के बेटे की मौत

[ad_1]

Moradabad News:ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसा गमछा, किसान के बेटे की मौत – Farmer’s Son Dies After Tractor Gets Stuck In Rotavator – Moradabad News







































Farmer's son dies after tractor gets stuck in rotavator






मुरादाबाद। मूंढापांडे थाना क्षेत्र के टाह नायक में मंगलवार सुबह दस बजे खेत की जुताई करते समय किसान के बेटे सचिन का गमछा ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस गया। इस हादसे में सचिन की मौत हो गई। सचिन 12 वीं का छात्र था।

टाहनायक निवासी दाताराम उर्फ भुल्लन मंगलवार सुबह अपने ट्रैक्टर के रोटावेटर से खेत की जुताई करने गए थे। उनके साथ बेटा सचिन (18) था। दाताराम ट्रैक्टर चला रहे थे जबकि बराबर वाली सीट पर सीट बैठा था। इस दौरान रोटावेटर में घास फंस गई। सचिन रोटावेटर से घास निकालते लगा। इस दौरान सचिन के गले में पड़ा गमछा रोटावेटर की पंखड़ी में फंस गया। जिससे सचिन रोटावेटर में फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। दाताराम ने बुरी तरह फंसे बेटे को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह बेटे को बाहर नहीं निकाल पाए।

सूचना मिलने पर परिजन और गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद सचिन को बाहर निकाला और घायल अवस्था में उसे एचसी मूंढापांडे ले गए, वहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि सचिन कक्षा 12वीं कक्षा में मूंढापांडे के राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज पढ़ता था। बेटे की मौत से पिता दाताराम और मां के अलावा दोनों भाई गौरव तथा कुलदीप का रो रोकर बुरा हाल है। मूंढापांडे थाना प्रभारी दीपक मलिक ने बताया कि परिवार ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited













[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *