[ad_1]
मुरादाबाद। जिला अस्पताल में दामाद की पिटाई करने के मामले में महिला समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के बरेटा निवासी मोहम्मद फईम ने बताया कि रविवार को वह अपनी पत्नी सानिया को लेकर सिविल लाइंस थाने आ रहा था। दिल्ली रोड पर मझोला क्षेत्र में कुंदन पेट्रोल पंप के पास ब्रेकर पर बाइक उछलने से सानिया सड़क पर गिरकर घायल हो गई थी। जिसके बाद सानिया को लेकर फईम जिला अस्पताल पहुंच गया। इसी दौरान सानिया ने फोन करके अपने मायके वालों को बुला लिया था।
सिविल लाइंस के गुलाब बाग हरथला निवासी सानिया की मां गुलशन, हाशिम, मौसी साईन व शहनाज और बहन अमीर जहां वहां आ गईं। आते ही उन्होंने फईम की पिटाई शुरू कर दी थी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि फईम की तहरीर के आधार पर उसकी सास समेत पांच के खिलाफ मारपीट, धमकी देने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। दूसरी ओर फईम की पत्नी सानिया की ओर से मझोला थाने में दूसरा केस दर्ज कराया गया है, जिसमें उसने अपने पति पर बाइक से धक्का देने का आरोप लगाया है। सीओ ने बताया कि दोनों केसों की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link