[ad_1]
मुरादाबाद। हवाई अड्डे की अंतिम परीक्षा के दूसरे दिन डीजीसीए की टीम ने रनवे को बारीकी से परखा। ऑपरेशन एरिया, स्टार्टिंग प्वाइंट, मार्जींस और ढलान का निरीक्षण किया। पहले दिन रनवे को देखने के बाद टीम ने जो बिंदु बताए थे, एएआई ने उन पर तुरंत काम किया। इसके बाद डीजीसीए की टीम ने संतोषजनक प्रतिक्रिया दी। अब शुक्रवार को अंतिम दिन एटीसी टावर का जायजा लिया जाएगा।
यहां से एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को परखा जाएगा। इसके बाद लाइसेंस के लिए हवाई अड्डे के दस्तावेजों का सत्यापन करके टीम लौट जाएगी। बमुश्किल 15 दिन के इंतजार के बाद लाइसेंस की खबर आ जाएगी। इसके बाद उद्घाटन होगा और मुरादाबाद व आसपास के जनपदों के लोगों का वर्षों पुराना इंतजार खत्म हो जाएगा। बृहस्पतिवार को निरीक्षण में डीजीसीए के उप निदेशक सुनील राठी, संयुक्त निदेशक सीमा अष्ट व नरेश मीना ने यह निरीक्षण किया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जीएम इंजीनियर हरि कुमार, जीएम एयरोड्रम लाइसेंसिंग एलडी मोहंती, संयुक्त महाप्रबंधक समेत एयरपोर्ट डायरेक्टर संदीप कुमार, श्रावस्ती के एयरपोर्ट डायरेक्टर सतेंद्र यादव मौजूद रहे। इससे पहले बुधवार को टीम ने इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन, टर्मिनल भवन और फायर स्टेशन का जायजा लिया था। हालांकि रिपोर्ट के लिए 15 दिन का इंतजार करना होगा लेकिन विशेषज्ञों की सकारात्मक प्रतिक्रिया सब कुछ ठीक होने का संदेश दे रही है।
वर्जन
दूसरे दिन भी डीजीसीए की टीम ने एएआई के अधिकारियों की मौजूदगी में निरीक्षण किया। लाइसेंस के लिए यह कवायद चल रही है। उम्मीद है सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। – गुलाबचंद, एडीएम प्रशासन (हवाई अड्डे के नोडल अधिकारी)
[ad_2]
Source link