[ad_1]
मुरादाबाद। रेलवे ने शनिवार को मंडल के सभी रेलखंडों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया। 137 टिकट चेकिंग स्टाफ ने 27 आरपीएफ कर्मियों के साथ 17 रेलवे स्टेशनों पर 118 ट्रेनें खंगाली। बिना टिकट व अनियमित यात्रा करने वाले 1962 लोगों से 10 लाख 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जबकि गंदगी फैलाने वाले 11 लोगों से 1950 रुपये बतौर जुर्माना लिए गए। सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश सिंह के नेतृत्व में डीसीआईटी जोगिंदर पाल सिंह व टीम ने यह अभियान चलाया।
देहरादून, ऋषिकेश, योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, हापुड़, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ व चंदौसी स्टेशनों पर ट्रेनों व परिसर में चेकिंग की गई। इस संबंध में पहले ही आदेश जारी किए किए गए थे। कम से कम स्टाफ को स्टेशन ड्यूटी पर रखने के आदेश थे। जबकि ज्यादातर स्टाफ को लाइन पर चेकिंग करने के आदेश थे। उसमें कहा गया था कि कोई भी सीआईटी अपने दफ्तरों में नहीं बैठेंगे बल्कि चेकिंग में सहयोग करेंगे। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट खरीदकर ही ट्रेन में सफर करें। ब्यूरो
[ad_2]
Source link