[ad_1]
{“_id”:”64e51a1e5c2f164cb40cbf0d”,”slug”:”intensification-of-making-students-proficient-in-computers-moradabad-news-c-15-1-mbd1026-225852-2023-08-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: बेसिक स्कूलों के छात्रों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने का हुआ तेज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: बेसिक स्कूलों के छात्रों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने का हुआ तेज Intensification of making students proficient in computers](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। सरकारी स्कूलों के छात्रों को कंप्यूटर में दक्ष बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से शुरू किए गए मिशन दक्ष योजना के तहत सभी बेसिक शिक्षा के स्कूलों में छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी से लेकर टाइपिंग तक सिखाना का काम तेज कर दिया गया है।
कंपोजिट स्कूल कांशीराम में प्रथम चरण पूर्ण करने के बाद द्वितीय चरण में नगर क्षेत्र के सभी 15 उच्च प्राथमिक विद्यालय और मुरादाबाद ग्रामीण के 10 विद्यालयों को लिया गया है। जिसमे करीब 25 विद्यालय के 3000 छात्रों को बेसिक कंप्यूटर में कुशल बनने की मुहिम शुरू की गई है। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने बताया मिशन दक्ष को प्रभावशाली बनाने के लिए उन्होंने सभी 25 विद्यालयों को स्मार्ट सिटी के सहयोग से 40 लैपटॉप और सार्ड संस्था की ओर से 10 लैपटॉप उपलब्ध कराए हैं। युवाओं को मिशन दक्ष के साथ जोड़ने के लिए डायट के सहयोग से 30 सक्षम युवा एक इंटर्नशिप कार्यक्रम के जरिए द्वितीय चरण के विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर जैसी बेसिक जानकारी देंगे। मिशन दक्ष प्रशिक्षण एप विकसित किया है। जिससे छात्रों और यहां तक कि शिक्षकों को दक्ष एप पर उपलब्ध ट्यूटोरियल से खुद को प्रशिक्षित करने का मौका मिलता है। छात्रों के दक्ष स्तर की जांच करने के लिए एप में मूल्यांकन के दो स्तर भी हैं। जिससे छात्र की दक्षता को चेक किया जा सके। सीडीओ ने बताया कि छात्रों को ब्लॉकवार और स्कूलवार ट्रैक करने के लिए एक विशेष मोटरिंग पोर्टल विकसित किया है। जिससे दक्ष होने वाले छात्रों की प्रगति को माप सकते हैं।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link