[ad_1]
मुरादाबाद। सावन के तीसरे सोमवार पर भोर की पहली किरण से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। बृजघाट से पवित्र गंगाजल लेकर मुरादाबाद पहुंचे कांवड़ियों ने श्रद्धाभाव से भोले का जलाभिषेक किया। झारखंडी महादेव मंदिर, चौरासी घंटा मंदिर, ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर धाम मंदिर समेत शहर के विभिन्न शिवालयों के द्वार तड़के 3:15 बजे ही खोल दिए गए थे। डाक कांवड़ लेकर पहुंचे शिव भक्तों ने तड़के 3:30 बजे करीब जलाभिषेक किया।
कुछ शिव भक्त रविवार देर रात मोटरसाइकिलों से बृजघाट की ओर रवाना हुए और सोमवार सुबह गंगाजल लेकर लौटे। इसके चलते जलाभिषेक का सिलसिला सुबह 10 बजे तक जारी रहा। व्रती महिलाओं ने भी बेलपत्र, धतूरा, पुष्प व गंगा जल से भोले का अभिषेक किया और मनोकामना मांगी। शनिवार देर रात से सोमवार सुबह तक हाईवे पर डीजे की धुन पर नाचते कांवड़ियों की रौनक रही। विभिन्न मंदिरों के पुजारियों का कहना है कि इस बार ज्यादातर शिव भक्त डाक कांवड़ लेकर पहुंच रहे हैं। बैठी, झूलेश्री व खड़ी कांवड़ का सिलसिला अंतिम सोमवार से पहले शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस बार सावन के अंतिम सोमवार पर कुछ श्रद्धालु बृजघाट से एक हजार लीटर गंगाजल लाकर मुरादाबाद के चौरासी घंटा मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने की योजना बना रहे हैं।
[ad_2]
Source link