[ad_1]
{“_id”:”64cd6147050fd41df00ada94″,”slug”:”dispute-over-the-complainant-reaching-the-clinic-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-214048-2023-08-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: शिकायतकर्ता के क्लीनिक में पहुंचने पर बढ़ाया था विवाद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
![Moradabad News: शिकायतकर्ता के क्लीनिक में पहुंचने पर बढ़ाया था विवाद Dispute over the complainant reaching the clinic](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/10/25/750x506/moradabad_1635143244.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के कस्बा अगवानपुर में निजी क्लीनिक में जांच के दौरान डिप्टी सीएमओ को बिना बताए शिकायतकर्ता क्लीनिक में पहुंच गया था। इससे क्लीनिक कर्मचारियों और शिकायतकर्ता के बीच जमकर मारपीट हुई थी। डिप्टी सीएमओ ने इस मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी कोई प्रार्थनापत्र नहीं दिया है। पुलिस ने भी पूरे मामले को हल्का करने के लिए क्लीनिक के भीतर के झगड़े को बाहर का दिखाकर रिपोर्ट दर्ज की।
अगवानपुर के मोहल्ला कुरैशियान में डॉ. हिबा परवीन के लाइफ केयर क्लीनिक के खिलाफ डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल को शिकायत मिली थी। इसके आधार पर वह बृहस्पतिवार को जांच करने पहुंचे थे। उसी समय शिकायतकर्ता वहां पहुंच गया, उसे देख क्लीनिक के कर्मचारी सारा मामला समझ गए और हाथापाई करने लगे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बावजूद पुलिस ने घटना में क्लीनिक के कर्मचारी की तहरीर पर एनसीआर दर्ज की। घटना क्लीनिक के भीतर हुई थी, पुलिस ने इसे बाहर का दिखाया।
डिप्टी सीएमओ का कहना है कि शिकायतकर्ता उन्हें बिना बताए क्लीनिक पर पहुंच गया था। जबकि वह सीसीटीवी में उनके साथ गेट से अंदर आता दिखाई दे रहा है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि डिप्टी सीएमओ ने अपने साथ किसी भी तरह की घटना से इंकार किया था। उन्होंने प्रार्थनापत्र नहीं दिया। यदि वह प्रार्थना पत्र देंगे तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें
[ad_2]
Source link