[ad_1]
मुरादाबाद। सिविल लाइंस के कपूर कंपनी तिराहा स्थित होटल में दिल्ली के जेई गौरव प्रताप सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें जेई रेलिंग के पास खड़े दिख रहे हैं। इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की गुत्थी साफ होगी।
दिल्ली के महरौली क्षेत्र के मालवीय नगर निवासी देश राज सिंह दिल्ली पुलिस से एसआई के पद से सेवानिवृत्त हैं। उनके बेटे गौरव प्रताप सिंह (30) जेई थे। पानी की टंकी बनाने और पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी एनकेजी इंफ्रा लिमिटेड में कार्यरत थे। इन दिनों कंपनी मुरादाबाद में वह हर घर नल योजना के तहत काम कर रही है। शनिवार को गौरव कंपनी के काम से मुरादाबाद आए थे। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में होटल रीगल के कमरा नंबर 208 में रुके थे।
सोमवार सुबह करीब छह बजे गौरव ने वेटर को चाय का ऑर्डर दिया। इसके कमरे के बाहर रेलिंग पकड़ कर खड़े थे। इसी दौरान वह अचानक गिर गए। वेटर जब चाय लेकर पहुंचा तो गौरव फर्श पर पड़े थे। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और फोरेंसिक टीम भी मौके पर बुला ली गई। सूचना मिलने पर परिजन दिल्ली से मुरादाबाद आ गए। गौरव के परिवार में पिता देशराज सिंह, मां, एक बड़ा भाई विनय और सबसे बड़ी बहन प्रियंका हैं। डेढ़ साल पहले गौरव की शादी बुलंदशहर के अनूप शहर निवासी युवती से हुई थी। दंपती की आठ माह की एक बच्ची भी है। सीओ अर्पित कपूर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने पर पता चला कि वह अचानक रेलिंग के पास गिर गए थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link