[ad_1]
![Moradabad Tomato Rate: नासिक से मुरादाबाद पहुंचने लगा टमाटर, बाजारों में 120 से लेकर 140 रुपये तक बिका Tomatoes started reaching Moradabad from Nashik, sold in the markets from 120 to 140 rupees](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/moradabad-tomato_1691336718.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में घटने लगे टमाटर के दाम
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद में नासिक से टमाटर की आवक शुरू होने के साथ इसके बढ़े दाम में आंशिक कमी आई है। रविवार मंडी समिति में थोक में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिका। खुले बाजार में भी टमाटर का भाव 120 रुपये से लेकर 140 रुपये तक आ गया।
करीब 32 क्विंटल टमाटर मंडी में आया। तीन क्रेट टमाटर मंडी प्रशासन ने भी फुटकर ग्राहकों को 100 रुपये में बिकवाया। नासिक से टमाटर की आवक शुरू हो गई है। हिमाचल, देहरादून के अलावा रविवार नासिक से भी करीब 50 क्रेट टमाटर यहां आया।
मंडल मुख्यालय की मझोला स्थित मंडी में रविवार 32 क्विंटल कुल टमाटर आया। हालांकि मांग के हिसाब से टमाटर की आवक अभी भी काफी कम है, लेकिन इसके बाद भी रविवार टमाटर के भाव थोक में करीब 10 रुपये किलो कम हुए। टमाटर के यह दाम अभी भी अधिक हैं।
पिछले एक सप्ताह में फुटकर में करीब 100 रुपये तक भाव के नीचे आ जाने से लोगों ने कुछ राहत जरूर महसूस की है। मंडी निरीक्षक महादेवी ने बताया कि मंडी में रविवार कुल 32 क्विंटल टमाटर आया।
शासन के निर्देश पर मंडी प्रशासन की ओर से टमाटर के बढ़ते भाव को कम करने के उद्देश्य से रविवार पांचवें दिन भी स्टॉल लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से तीन क्रेट टमाटर बिकवाया गया।
[ad_2]
Source link