[ad_1]
![Moradabad Tomato Rate: मुरादाबाद में टमाटर के भाव गिरे, थोक में बिका 110 से 120 रुपये किलो, फुटकर में 140 बिका Tomato prices fell in Moradabad, sold at 110 to 120 rupees in wholesale, 140 sold in retail](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/06/28/750x506/tamatara-tomato_1687955778.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद में टमाटर के दाम गिरे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में पिछले कई दिनों से बढ़ चल रहे टमाटर के भाव में शनिवार कमी आई। मंडी समिति में थोक में टमाटर 110 रुपये से लेकर 120 रुपये प्रति किलो तक बिका। वहीं फुटकर बाजार में टमाटर 120 रुपये से लेकर 140 रुपये प्रति किलो तक बिका। हालांकि टमाटर के यह दाम अभी भी अधिक हैं, लेकिन इससे लोगों ने कुछ राहत जरूर महसूस की है।
मंडी समिति में टमाटर की आवक में वृद्धि के साथ उसके भाव में गिरावट आई है। शनिवार को मझोला मंडी में बीते एक सप्ताह में सबसे अधिक 300 क्रेट टमाटर की आवक हुई। हालांकि यह आवक शहर की खपत को देखते हुए काफी कम है, लेकिन इसके बाद भी थोक मंडी में इस बढ़ी आवक के साथ टमाटर के भाव में पिछले 24 घंटे में 30 से 50 रुपये तक गिरावट आई।
शुक्रवार को थोक मंडी में मध्यम श्रेणी का टमाटर 150 रुपये से लेकर 170 रुपये तक बिका था। जो शनिवार को 110 रुपये से लेकर 120 रुपये तक रह गया। इसके अलावा फुटकर में एक दिन पहले 180 रुपये से लेकर 200 रुपये तक बिके टमाटर के भाव नीचे खिसक 120 रुपये से 140 रुपये पर तक पहुंच गए।
शासन के निर्देश पर मंडी प्रशासन की ओर से टमाटर के बढ़ते भाव को कम करने के उद्देश्य से शनिवार चौथे दिन भी स्टॉल लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से दो क्रेट टमाटर बिकवाया गया। लोगों ने लाइन लगाकर टमाटर खरीदा।
मंडी निरीक्षक महादेवी ने बताया कि टमाटर के भाव शनिवार काफी कम हुए। थोक में टमाटर 110 से 120 रुपये तक बिका। उन्होंने बताया कि तीन-चार दिन में टमाटर की आवक बढ़ने की उम्मीद है। जिसके बाद टमाटर के भाव और कम हो जाएंगे।
[ad_2]
Source link