[ad_1]
![Moradabad: ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी DCM, चार लोगों की मौत; घायल अस्पताल में भर्ती DCM collided with a tractor trolley full of bricks four died in Manather](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/20/750x506/iita-sa-bhara-tarakatara-taral-dasaema-ma-ghasa_1689844500.jpeg?w=414&dpr=1.0)
ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली डीसीएम में घुसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनाठेर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजकर तीस मिनट पर मुरादाबाद संभल रोड पर ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से डीसीएम घुस गई। इस हादसे में डीसीएम में सवार चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
[ad_2]
Source link