[ad_1]
![Moradabad: ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, चार लोगों की मौत, अमरोहा के थे सभी DCM collided with tractor trolley in Moradabad four people died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/06/21/750x506/accident-demo_1655819354.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मुरादाबाद-संभल रोड पर मैनाठेर क्षेत्र में तेज रफ्तार डीसीएम सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में डीसीएम में सवार धर्मेंद्र (25), भूपेंद्र (25), विजय (22) और सूखा (17) की मौत हो गई। चारों अमरोहा जनपद के आदमपुर थाना क्षेत्र के मुबारिजपुर गांव निवासी थे।
यह हादसा गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पहिये में पंक्चर होने के कारण सड़क किनारे खड़ी थी। वहां से गुजरती डीसीएम की रफ्तार तेज थी और एकाएक वह ट्रॉली के पिछले हिस्से से जा टकराई। तेज टक्कर के कारण डीसीएम के परखच्चे उड़ गए। भीतर मौजूद लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका।
पुलिस ने डीसीएम चालक समेत सभी डीसीएम सवारोंं को अस्पताल भेजा, जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। घायल चालक संजय और सवारी की तरह बैठे जसवीर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि आगरा के एत्माद्दौला निवासी चालक संजय डीसीएम लेकर आगरा से रामपुर के स्वार जा रहा था। पानी की टंकी पर मजदूरी करने जा रहा धर्मेंद्र, उसका चचेेरा भाई सूखा, फुफेरा भाई भूपेंद्र, विजय और हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी जसवीर यात्री के रूप में डीसीएम में सवार हो गए थे।
[ad_2]
Source link