[ad_1]
![Moradabad: कुंदरकी में चौकीदार की गला रेत कर हत्या, पहले जमकर पीटा.. फिर शव को लगा दिया ठिकाने Moradabad: Watchman murdered slitting his throat Kundarki, first beaten badly, then dead body was disposed of](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/23/moradabad-hatya_1698041143.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कुंदरकी की चौकीदार करन सिंह की हत्या कर दी गई
– फोटो : संवाद
विस्तार
कुंदरकी थाना क्षेत्र के शिमलाठेर गांव निवासी चौकीदार की गला रेत कर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शव को निर्माणाधीन फर्म में ठिकाने लगा दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। रविवार रात शिमलाठेर निवासी चौकीदार करन सिंह पुत्र इमरत सिंह ड्यूटी पर गए थे। सुबह हत्या की सूचना मिलने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। उन्होंने इसकी जानकारी पास की पुलिस चौकी को दी।
[ad_2]
Source link