[ad_1]
![Moradabad: जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय की डॉक्टर को सरेआम धमकी, यहां सिर्फ तू नौकरी करेगा या मैं, सहम गए मरीज Moradabad: Ward boy of district hospital threatened the doctor](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/25/750x506/moradabad-district-hospital_1692952219.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद का जिला चिकित्सालय
– फोटो : ani
विस्तार
मुरादाबाद के जिला अस्पताल की ओपीडी में मामूली बात को लेकर डॉक्टर व वार्ड ब्वॉय में कहासुनी हो गई। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शोभित के मुताबिक ओपीडी में एक वार्ड ब्वॉय मरीज को लेकर पहुंच गया। बिना लाइन के आने पर डॉक्टर ने आपत्ति जताई।
वार्ड ब्वॉय के आग्रह पर डॉक्टर ने कहा कि ठीक है कि काउंटर से नया पर्चा बनवा लो और दिखा दो। इस पर वार्ड ब्वॉय भड़क गया और गाली गलौज की। कहा कि नौकरी करना सिखा दूंगा और डॉक्टर का मोबाइल छीन लिया। वह सीएमएस से शिकायत करने जाने लगे तो बोला कि अब यहां या तो तू नौकरी करेगा या मैं।
बहस सुनकर स्टाफ एकत्र हुआ तो वार्ड ब्वॉय ने मोबाइल लौटाया। इसके बाद डॉक्टर शिकायत लेकर सीएमएस के पास पहुंचे। पीछे-पीछे वार्ड ब्वॉय भी पहुंच गया। उसका कहना था कि डॉक्टर ने मरीज को देखने और भर्ती करने से मना कर दिया।
इसके बाद उसे मजबूरन इमरजेंसी में जाना पड़ा। सीएमएस ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद उन्हें समझाया। साथ ही हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्ष से वार्ड ब्वॉय की ड्यूटी बदलने के लिए कहा, जिससे दोनों के बीच फिर विवाद न हो।
[ad_2]
Source link