Our Social Networks

Moradabad: पचास हजार लेकर दुष्कर्म के आरोपी को छोड़ा, पीड़िता तीस दिन से एसएसपी कार्यालय में दे रही धरना

Moradabad: पचास हजार लेकर दुष्कर्म के आरोपी को छोड़ा, पीड़िता तीस दिन से एसएसपी कार्यालय में दे रही धरना

[ad_1]

Moradabad: Rape victim protesting at SSP office for thirty days, no action against accused

SSP Office Moradabad
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एसएसपी कार्यालय के सामने दुष्कर्म पीड़िता पिछले एक माह से धरने पर बैठी है। उसका कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी होने तक वह धरना जारी रखेगी। विवेचना ट्रांसफर करने के आश्वासन पर भी उसने वहां से उठने से इन्कार कर दिया है।

वह सुबह दस बजे धरनास्थल पर पहुंच जाती है और शाम पांच बजे तक यहां बैठती है। पीड़ित महिला मझोला क्षेत्र में रहती है। उसने मझोला थाने में ब्याज पर रुपये बांटने वाले व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था।

उसका आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था लेकिन 50 हजार रुपये लेकर थाने से छोड़ दिया। इस मामले की शिकायत अफसरों से की गई लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता एसएसपी कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गई है।

वह पिछले एक माह से धरने पर बैठी है। उसका कहना है कि वह रोज सात घंटे धरने पर बैठती है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर का कहना है कि महिला ने केस की जांच ट्रांसफर कराने की मांग की है। दूसरे थाने से विवेचना कराने को कहा गया है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *