Our Social Networks

Moradabad: पीएसी सूबेदार के बेटे की कनपटी पर लगी गोली, हाथ में फंसा हुआ था तमंचा, कमरे में फैला था खून

Moradabad: पीएसी सूबेदार के बेटे की कनपटी पर लगी गोली, हाथ में फंसा हुआ था तमंचा, कमरे में फैला था खून

[ad_1]

Moradabad: Bullet hit the forehead of PAC Subedar son, pistol was stuck in his hand

मुरादाबाद में आत्महत्या करने वाला युवक
– फोटो : संवाद

विस्तार


मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर में बुधवार सुबह नौ बजे पीएसी सूबेदार सुभाष चंद शर्मा के इकलौते बेटे गर्वित शर्मा (24) ने कनपटी में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायरिंग की आवास सुनकर मां और बहन ऊपरी मंजिल से नीचे आई तो कमरे में गर्वित खून से लथपथ हालत में पड़ा था।

उसके हाथ में तमंचा फंसा हुआ था। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके ने जांच पड़ताल के बाद मौके से नमूने लिए हैं। आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। छठी वाहिनी पीएसी बरेली में सूबेदार के पद पर तैनात सुभाष चंद्र शर्मा की ड्यूटी इन दिनों लखनऊ में चल रही है।

इनका परिवार मझोला थाना क्षेत्र के कांशीराम नगर द्वारिकाधीश मंदिर के पास रहता है। परिवार में पत्नी प्रीति देवी, बेटी राशि शर्मा और एक बेटा गर्वित शर्मा था। गर्वित एमए करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था। बुधवार सुबह गर्वित डेयरी से दूध लेने गया था।

दूध लाकर उसने रसोई में रख दिया था। इसके बाद कमरे में आकर पंखा साफ करने लगा था। उस दौरान बहन पहली मंजिल में साफ-सफाई कर थी। मां बाथरूम में स्नान कर रही थी। इसी दौरान बहन ने फायरिंग की आवाज सुनी। वह दौड़कर नीचे आई तो गर्वित का शव कनपटी में गोली लगी हालत में पड़ा था।

राशि की चीख पुकार सुनकर मां भी नीचे आ गई। इसके बाद आस पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। बेटे के आत्महत्या किए जाने की सूचना पर पिता भी लखनऊ से मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए।

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि हाथ में तमंचा फंसा मिला है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के लोगों का भी कहना है कि युवक को किसी तरह की कोई परेशान नहीं थी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *