[ad_1]
![Moradabad: बहन ने दिया था नवजात को जन्म, पत्नी के साथ देखने गया था भाई, लौटते समय दोनों की मौत Husband and wife died in road accident in Moradabad](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/16/750x506/saugdhaka-hathasa-ma-thapata-ka-mata_1689522429.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सड़क हादसे में दंपती की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद- आगरा हाईवे पर रविवार की दोपहर रोडवेज की अनुबंधित बस ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सुभाष (25) और उसकी पत्नी रीता (23) की मौत हो गई। चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला है। हादसे के समय सुभाष अपनी बहन मीनाक्षी के घर से लौट रहा था।
हादसे में जान गंवाने वाले सुभाष और उसकी पत्नी रीता कटघर के गोविंद नगर में रहते थे। कुंदरकी थाना क्षेत्र के हरियाना में रहने वाली सुभाष की बहन मीनाक्षी ने बेटे को जन्म दिया था। सुभाष अपनी पत्नी को लेकर मीनाक्षी के नवजात बेटे को देखने के लिए गया था। रविवार दोपहर करीब 12 बजे पति-पत्नी घर लौट रहे थे। जब इनकी बाइक मुरादाबाद- आगरा हाईवे पर डोमघर स्थित बंद पड़ी बिस्कुट फैक्ट्री के पास पहुंची। इसी दौरान मुरादाबाद से आ रही रोडवेज की अनुबंधित बस ने सुभाष की बाइक को टक्कर मार दी।
इस हादसे में दंपती की मौके ही मौत हो गई। हादसे में बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। लोगों की भीड़ जमा होने पर हाईवे पर यातायात भी बाधित हुआ। पुलिस ने बताया कि फरार चालक फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link