[ad_1]
![Muzaffarnagar: फैक्टरी में बॉयलर फटने से तेज धमाका, दो मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख UP: Accident due to boiler explosion in factory in Muzaffarnagar, two laborers killed and one seriously injure](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/27/750x506/muzaffarnagar-news_1690441737.jpeg?w=414&dpr=1.0)
फैक्टरी में बॉयलर फटने से तेज धमाका।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी क्षेत्र में मखियाली के पास केमिकल फैक्टरी में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है।
बताया गया कि मखियाली स्थित बजरंग ऐलम फैक्टरी में हादसा हुआ है। केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। हादसे में मजदूर भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव निवासी अली नवाज (42) पुत्र सैदा हसन और संभल जिले के चंदौसी निवासी रामभोरन (55) की मौत हो गई। हादसे में कसौली का ही जयपाल (60) पुत्र प्रभु गंभीर रूप से घायल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Meerut: घर के अंदर दो लड़कों के साथ पकड़ी गई महिला, रंगरलिया मनाने का आरोप, पुलिस ने बताया ये सच
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों का कहना है कि केमिकल की चपेट में आकर जयपाल झुलस गया है, उसकी हालत गंभीर है। एसडीएम सदर परमानंद झा और सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की।
यह भी पढ़ें: UP में भी मणिपुर जैसी घटना: गिड़गिड़ाती हुए कपड़े मांगती रही निर्वस्त्र किशोरी, वो पीटते रहे; खेत से सड़क तक..
मुजफ्फरनगर की इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
[ad_2]
Source link