[ad_1]
![Navratri: नवरात्र में वैवाहिक सीजन की खरीदारी, ब्रांडेड कपड़ों की मांग ज्यादा , ग्राहकों को मिल रही आकर्षक छूट Navratri Wedding season shopping demand for branded clothes is high customers getting discounts](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/12/27/shopping-market_1672128831.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बाजार
– फोटो : Istock
विस्तार
वाराणसी में नवरात्र में रेडीमेड कपड़े का बाजार रफ्तार पकड़ चुका है। महिला, पुरुष और बच्चों के लिए आकर्षक डिजाइन और खास छूट के साथ कपड़े मौजूद हैं। ब्राइडल साड़ियों के साथ ही जयपुरिया कलेक्शन और सर्दी के कपड़ों की मांग बढ़ी है। परंपरागत कुर्ता, पायजामा और जींस, शर्ट की मांग बरकरार है। रेडीमेड कपड़ा कारोबारियों के अनुसार इस समय वैवाहिक सीजन की खरीदारी अधिक हो रही है।शेरवानी, सूट, इंडो वेस्टर्न और पैंट, शर्ट के अलावा ठंड के कपड़े की मांग ज्यादा है।
महिला और युवतियों में जयपुरिया कुर्ती और सूट कलेक्शन का क्रेज ज्यादा है। बच्चों में जींस, टॉप, टीशर्ट और पुरुषों में शॉर्ट कुर्ता और कुर्ता, पायजामा, जींस, जॉगर आदि की मांग अधिक है। नवरात्र में आकर्षक ऑफर भी हैं। उपहार भी दिए जा रहे हैं। -शाश्वत खेमका, अधिष्ठाता, गोविंद वस्त्रालय
शादियों का सीजन नवंबर से शुरू हो रहा है, लेकिन खरीदारी नवरात्र से ही शुरू हो गई है। ब्राइडल साड़ियां, लहंगे और दुपट्टे की बिक्री हो रही है। लगन से संबंधित सभी सामानों की खरीदारी लोग कर रहे हैं। -गौरी शंकर धानुका, अधिष्ठाता, धानुका स्टोर
त्योहारी सीजन वाले कपड़ों की मांग ज्यादा है। कुर्ता, पायजामा, शर्ट-पैंट, महिलाओं के सूट और बच्चों के जींस, टी-शर्ट की बिक्री ज्यादा है। वैवाहिक सीजन की खरीदारी भी हो रही है। ऑफर के तहत 50 से 70 फीसदी तक की छूट भी दी जा रही है। – आशीष गुप्ता, अधिष्ठाता, चेंज स्टोर
[ad_2]
Source link